आसनसोल में 14 अक्टूबर को आयोजित दुर्गापूजा कार्निवल को लेकर प्रशासनिक बैठक



आसनसोल :- आगामी 14 अक्टूबर को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल और दुर्गापुर में दुर्गा पूजा कार्निवाल आयोजित होने जा रहा है। आसनसोल में इस कार्निवल को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन और आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से प्रशासनिक स्तर पर दो बैठकें की गईं। आसनसोल के सर्किट हाउस में आयोजित कार्निवल की पहली बैठक में राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। उपस्थित अन्य लोगों में पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नाबलम, आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, आसनसोल नगर निगम के आयुक्त राजू मिश्रा, चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक और वसीमुल हक, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस डीसीपी ध्रुव दास, अतिरिक्त जिला आयुक्त संजय पाल, आसनसोल उप-मंडल आयुक्त (मुख्यालय) बिस्वजीत भट्टाचार्य भी उपस्थित थे। 



दूसरी बैठक पूजा समिति के सदस्यों के साथ हुई जो इस वर्ष के पूजा कार्निवल में भाग लेंगे। इस संदर्भ में एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, जिस मार्ग या सड़क पर 2023 में पूजा कार्निवल आयोजित किया गया था, उसे इस वर्ष बदल दिया गया है। इस बार रूट बर्नपुर रोड है। पूजा समितियां अपनी झांकियों के साथ आसनसोल स्टेडियम की सड़कों पर जुटेंगी। फिर वे चित्रा मोड़ से एक-एक कर आना शुरू कर देंगे। वे कोर्ट मोड़ से होते हुए जीटी रोड पर भगत सिंह मोड़ की ओर आएंगे। वहां कार्निवल का समापन होगा। इस दौरान मुख्य मंच आसनसोल साइबर पुलिस स्टेशन के सामने पुलिस लाइन के पास आयोजित किया जायेगा। फिलहाल कुल तीन चरण तय किए जाएंगे। वहां पूजा समिति के सदस्य अपना प्रदर्शन दिखायेंगे। दर्शक सड़क के दूसरी ओर बैठेंगे। कार्निवल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पूजा समितियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments