रानीगंज : आसनसोल नगर निगम और आसनसोल-दुर्गापुर डेवलापमेंट अर्थात अर्थात एडीडीए रानीगंज के 8 सड़को के मरम्मती और निर्माण के लिए आवंटित की राशि। आसनसोल नगर निगम अधीन रानीगंज 2 नंबर बोरो आफिस अंतर्गत 11 वार्डो में रास्ते का हाल खस्ताहाल है। इन 11 वार्डो में लगभग सभी इलाको की सड़को का बुरा हाल हो रखा है। आसनसोल नगर निगम दुर्गापूजा उत्सव से पहले इन बदहाल सड़को की मरम्मती के लिए तत्पर होता दिख रहा है। परन्तु क्या दुर्गापूजा उत्सव के पूर्व इन सड़को का मरम्मत होना संभव है ? क्योंकि दुर्गापूजा के एक महीने भी नहीं है। 2 अक्टूबर से देवीपक्ष की शुरुआत होगी। ऐसे में सड़को का मरम्मत होना एक चैलेंज के रुप में सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि दुर्गापूजा के बाद ही रानीगंज की सड़को की मरम्मती का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ होगा। मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने एमएमआईसी एवं बोरो चेयरमैन को लेकर एक विशेष बैठक की। इस बैठक में सड़को की मरम्मती पर विशेष फोकस दिया गया है। इनमें आसनसोल के हाॅटन रोड, एसबी गोराई रोड, मोहिशिला रोड, केटी रोड, धाधका रोड, एन.एस.रोड, नूरुद्दीन रोड, ओके रोड शामिल है। रानीगंज बोरो आफिस अंतर्गत चार सड़के भी इनमें शामिल है। पहला रानीगंज शहर के बोरो आफिस से लेकर स्टेशन तक, दूसरा तिलक लाइब्रेरी से लेकर मारवाड़ी पट्टी शिव मंदिर रोड तक, तीसरा टीडीबी काॅलेज से लेकर पीएन मालिया रोड तक और चैथा एतवारी मोड़ से लेकर आर.आर.रोड होते हुए तारबंगला मोड़ तक। इन चार सड़को की मरम्मती के लिए आसनसोल नगर निगम ने डेढ़ रुपया बजट निर्धारित किया है और टेंडर भी हो चुके है। इसके अलावा आसनसोल-दुर्गापुर डेवलापमेंट अथारिटी अर्थात एडीडीए ने भी रानीगंज चार महत्वपूर्ण सड़को की निर्माण के लिए आवंटित की राशि। सूत्रों का यह भी कहना है कि इन चार सड़को के निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुका है। इन चार सड़को में पहला बांसड़ा मोड़ से लेकर रामबगान मोड़ तक, दूसरा अपसरा टोटो शोरुम से लेकर रोनाई तक, तीसरा अरुण टाॅकिज से लेकर महावीर कोलियरी यादव पाड़ा तक और चैथा बन्र्स मोड़ से लेकर काशीपुरडांगा तक की सड़के शामिल है।
0 Comments