खेड़िया परिवार के तत्वावधान में सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन



रानीगंज:  रानीगंज शहर के तिलक रोड स्थित खेड़िया निवास में खेड़िया परिवार के तत्वावधान में सप्ताहव्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। जहां कथावाचक के रुप में भोलेबाबा की नगरी देवघर से पंडित श्री प्रमोद सिंह शास्त्री कथावाचक के रुप में उपस्थित हुए। कथावाचक पंडित श्री प्रमोद सिंह शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत पाठ पढ़ा जा रहा है। शास्त्री जी के मधुर वाणी से भागवत ज्ञान की बर्षा की जा रही है। पहले दिन शोभायात्रा से सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। शनिवार को भागवत कथा यज्ञ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से संबंधित ज्ञान को श्रद्धालुआंे तक पहुंचाया गया। श्रीकृष्ण जन्म से लेकर काफी सारी कथा शास्त्री जी ने बतायी। 



इसदिन श्रीमद् भागवत कथा प्रांगण को भव्य रुप से सजाया गया था। सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजककर्ता सुभाष खेड़िया, महेश खेड़िया, रमेश खेड़िया राजेश खेड़िया, गोपाल खेड़िया समेत समस्त खेड़िया परिवार की धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत दिखे। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चैथे दिन महेश खेड़िया ने बताया कि अपने खेड़िया परिवार एवं भाई-बंधूओं को लेकर इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। भागवत का आयोजन करने वाले और इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी पुण्य के भागी बनते है। प्रभू की असीम कृपा है कि यह सौभाग्य खेड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। 11सितंबर यानी बुधवार को भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन होगा। इसदिन हवन, प्रसाद एवं कुलदेवी की भतन-कीर्तन का आयोजन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments