देव कुमार सराफ बार-बार करवाते है रानीगंज आनंदलोक अस्पताल के एक ही यूनिट का उद्घाटन, अबकी बार टालीवुड अभिनेता रंजित मल्लिक के हाथो कराया उद्घाटन




रानीगंज: मंगलवार को रानीगंज आनंदलोक अस्पताल पहुंचे टालीवुड के जाने-माने अभिनेता रंजित मल्लिक। उनके साथ उनकी पत्नी दीपा मल्लिक भी साथ पहुंची। रानीगंज आनंदलोक अस्पताल परिसर को परिदर्शन कर काफी प्रसन्नचित नजर आए। इसदिन आनंदलोक के कर्णधार देवकुमार सराफ ने रंजित मल्लिक और दीपा मल्लिक को मोमोंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। रंजित मल्लिक ने आनंदलोक अस्पताल के कार्यो की प्रशंसा की। इसदिन अभिनेता रंजित मल्लिक एवं दीपा मल्लिक के हाथो आनंदलोक अस्पताल में पुनः एकबार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश एनआईसीयू, सीसीयू, एनजीओग्राफी, एनजीओप्लास्टी यूनिट का उद्घाटन किया गया। इसदिन आनंदलोक अस्पताल के कार्यक्रम में भले ही रानीगंज शहर के एक्का-दुक्का गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। किन्तु बांकुड़ा जिले के मेजिया ब्लाॅक अंतर्गत अर्द्धग्राम ग्राम पंचायत के उप-प्रधान मलय मुखर्जी उपस्थित थे। रानीगंज वासियों का कहना है कि देवकुमार सराफ एक ही यूनिट का 10-10 बार उद्घाटन करते है तो कितने बार जाना संभव होगा। एक ही यूनिट के कभी एक पार्ट का उद्घाटन करते है तो कभी दूसरे पार्ट का, कभी-कभी तो साल में थोड़ा बहुत इधर-उधर सजावट करके 10 बार उद्घाटन कर देते है। आनंदलोक अस्पताल के स्थापना आज से 25 साल पहले हुयी थी। उसी वक्त देवकुमार सराफ ने दावा किया था कि रानीगंज में बाइपास सर्जरी की जाएगी। इसका उद्घाटन भी पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल वीरेन जे, शाह और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री ने संयुक्त रुप से किया था। इसके बाद नजाने कितनी बार बाइपास सर्जरी यूनिट का उद्घाटन हो चुका है। परन्तु जिस स्तर पर लोगो को बाइपास की सुविधा मिलनी चाहिए था, उसकी घोर उपेक्षा की गयी। रानीगंज के बाशिंदो ने बिना किसी कीमत के आनंदलोक अस्पताल को 8 बीघा जमीन दे दी। परन्तु बदले में उन्हें न तो बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो पायी और न ही सस्ते दरो में चिकित्सा ही उपलब्ध हो पायी। हालांकि दावे तो बहुत बड़े-बड़े किए जाते है परन्तु आनंदलोक अस्पताल में भर्ती किसी मरीज से उसकी आपबीती जानिए तो आपको असली तस्वीरे सामने आएगी। रानीगंज के तो कई गणमान्य व्यक्तियों ने यहां तक कह दिया कि रानीगंज आनंदलोक अस्पताल में बेहतर डाॅक्टरो का आना न के बराबर होता है और उद्घाटन के लिए हर महीने कार्यक्रम हो जाते है।

Post a Comment

0 Comments