रानीगंज थाना द्वारा 64 दुर्गापूजा आयोजको को प्रदान की गयी 85 हजार रुपए आर्थिक अनुदान का चेक



रानीगंज: पश्चिम बंगाल के सर्वश्रेष्ठ दुर्गापूजा उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए बुधवार को रानीगंज ब्लाॅक के दुर्गापूजा आयोजको के साथ रानीगंज पुलिस की एक बैठक हुयी। यह बैठक इसदिन शाम सीआर रोड स्थित सीताराम जी भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुयी। दुर्गापूजा आयोजको को जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सार्वजनिक दुर्गापूजा आयोजको को 85 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। इसदिन दुर्गापूजा आयोजको को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 85 हजार रुपए की आर्थिक अनुदान का चेक प्रदान किया गया। इस अनुदान राशि से जुड़े कई दिशा-निर्देश भी दिए गए। रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज विकास दत्त ने कहा कि रानीगंज में कुल 75 पूजा आयोजको को यह राषि मिली है। इनमें 64 दुर्गापूजा आयोजको ने अपना अनुदान चेक ग्रहण किया है। दुर्गापूजा आयोजको ने कहा कि इस राशि से हमे पूजा के आयोजन में काफी सहुलियत होती है। इसदिन रानीगंज ब्लाॅक के लगभग सभी पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा रानीगंज ब्लाॅक के निमचा, बल्लभपुर, पंजाबी मोड़ इलाके के भी पूजा आयोजक उपस्थित थे। इस मौके पर विशेष रुप से रानीगंज थाने के अजय बाग, ट्राफिक ओसी चित्ततोष मंडल, पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी रविन्द्रनाथ दोलुई, बल्लभपुर फांड़ी के प्रभारी सौमेन बनर्जी मुख्य रुप से उपस्थित थे। इसके अलावा एमआईसी दिव्येन्दु भगत, पार्षद रुपेश यादव उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments