11 जिलो के व्यवसायिक संगठन FOSBECCI में बढ़ा अंतरकलह, कार्यालय Raniganj से Asansol स्थानांतरण के फैसले को मिली बहुमत, R.P.Khaitan ने इस्तीफे की पेशकश की




रानीगंज: आज से 22 वर्ष पूर्व केन्द्र एवं राज्य सरकार के समक्ष व्यवसायियों की समस्या और उनके मुद्दो को उठाने के लिए फेडरेशन आॅफ साउथ बंगाल चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज अर्थात फाॅसबेक्की की स्थापना की गयी थी। उस वक्त फाॅसबेक्की का एक ही एजेंडा था व्यवसायियों के हित के लिए व्यवसायियों को एकमंच पर लाना। बांकुड़ा, बीरभूम, पुरुलिया, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, मालदह, मुर्शिदाबाद समेत राज्य के 11 जिलो के व्यवसायियों को लेकर इसकी स्थापना की गयी थी। जिसकी पहली कार्यकारिणी समिति की बैठक 28 जुलाई’2002 में दुर्गापुर में की गयी थी। इन 22 वर्षो में जैसे-जैसे फाॅसबेक्की का विस्तार बढ़ता गया, वैसे-वैसे राज्य एवं केन्द्र सरकार तक व्यवसायियों की बात पहुंचाने के लिए एक अच्छे प्लेटफार्म के रुप में सिद्ध हुयी फाॅसबेक्की। फाॅसबेक्की ने आसपास के सभी जिलो के व्यवसायिक प्रतिनिधि इस संगठन के कार्यो से सक्रिय रुप से जुड़ सके, इसीलिए 5 जिलो का केन्द्र प्वाइंट रानीगंज को महत्व देते हुए रानीगंज शहर से गुजरने वाले नेशनल हाई वे-19 के किनारे रानीगंज स्क्वायर में एक कार्यालय स्थापित करने की योजना बनायी गयी थी और कार्यकारिणी समिति की बैठक में फाॅसबेक्की के सदस्यों ने सर्वसम्मती से फाॅसबेक्की का मुख्यालय रानीगंज में ही बनाने का निर्णय लिया। हालांकि फाॅसेक्की का अस्तित्व तैयार करने में हमेशा ही रानीगंज से बल दिया जाता था। सारी कागजी कार्यवायी, कभी रानीगंज चेम्बर आॅफ कामर्स से तो कभी आर.पी.खेतान के नीजी कार्यालय से किया जाता था। अंततः वर्ष 2021 के 16 फरवरी को फाॅसबेक्की के नीजी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। रानीगंज स्क्वायर में बनाए गए इस भव्य कार्यालय का उद्घाटन कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली के सांसद प्रवीण खण्डेलवाल ने किया था। परन्तु फाॅसबेक्की के इस कार्यालय के उद्घाटन के साढ़े 3 सालो में ही सदस्यों का इस कार्यालय से मन भर गया। अब फाॅसबेक्की के पदाधिकारी चाहते है कि इसका स्थानांतरण आसनसोल में कर दिया जाए और इस कार्यालय को बेच दिया जाए। यह मुद्दा इतना अहम था कि इसे फाॅसबेक्की की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लाया गया। इसी बीच, फाॅसबेक्की के प्रतिष्ठाता सदस्य एवं वर्तमान अध्यक्ष आर.पी.खेतान ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की और 30 सितंबर, सोमवार को फाॅसबेक्की की कार्यकारिणी समिति के बैठक में भी शामिल नहीं हुए। आर.पी.खेतान का कहना है कि मैंने कभी सिद्धांतो से समझौता नहीं किया और व्यवसायियों के हित के लिए हमेशा लड़ता रहा। हालांकि कार्यकारिणी समिति की बैठक में आर.पी.खेतान के इस्तीफे को नामजुंर कर दिया गया है। परन्तु फाॅसबेक्की के कार्यालय के स्थानांतरण पर सहमती बनी। इस मुद्दे को लेकर विभिन्न व्यवसायिक संगठनो की राय जानी गयी। कार्यकारिणी समिति की बैठक में मौजुद 14 व्यवसायियों संगठनो में 12 संगठनो ने रानीगंज स्क्यावर से फाॅसबेक्की के कार्यालय को आसनसोल ले जाने पर अपनी सहमती जतायी। जबकि रानीगंज चेम्बर आॅफ कामर्स और उखड़ा चेम्बर आॅफ काॅमर्स ने इसे रानीगंज में ही रहने पर अपनी सहमती दर्ज की। इस तरह बहुमत के आधार पर कार्यालय को रानीगंज से आसनसोल ले जाने पर सहमती बनी। बहुत जल्द ही आसनसोल में होगा फाॅसबेक्की का कार्यालय। 1200 स्क्वायर फीट से अधिक इस कार्यालय के निर्माण में कुल मिलाकर लगभग 60 लाख रुपए खर्च हुए थे। अब देखना यह है कि इस कार्यालय को बेचकर आसनसोल में कार्यालय बनाया जाएगा या आसनसोल में फाॅसबेक्की के कार्यालय को स्थापित कर इस कार्यालय को बेचा जाएगा। या दोनो ही प्रक्रिया साथ-साथ चलेगी। इसदिन कार्यकारिणी समिति की बैठक का संचालन महासचिव सचिन्द्रनाथ राय ने किया एवं मुख्य रुप से चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, सपन चैधरी, एस.एन.दारुका उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments