रानीगंज श्री श्याम मंदिर में सनातन धर्म की विशेषताओं पर समर कैंप का आयोजन



रानीगंज : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रानीगंज शाखा के तत्वावधान में रानीगंज एनएसबी रोड स्थित नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर परिसर में सनातन धर्म की विशेषताओं पर समर कैंप का आयोजन किया गया है। 3 दिवसीय इस समर कैंप में 5 से 12 साल के बच्चो को खेल-खेल में सनातन धर्म की विशेषताएं बतायी जाएगी। रविवार इस कैंप का उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद पूरी जी ने किया। इस मौके पर आर.पी.चैधरी, विष्णु सराफ, बिमल सराफ, पवन केजरीवाल मुख्य रुप से उपस्थित थे। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित सनातन धर्म की विशेषताएं पर आयोजित समर कैंप को लेकर बच्चे और अभिभावक दोनो ही उत्साहित दिखे। शायद यह पहला मौका है जब खेल-खेल में बच्चो को सनातन धर्म की विशेषताओं के बारे में बताया जा रहा है। इस कैंप की प्रोजेक्ट चेयरमैन रश्मि सतनालिका ने कहा कि 2 जुन से लेकर 4 जुन तक समर कैंप का आयोजन किया गया है। काफी बच्चे इसमें हिस्सा ले रहे है। इस कार्यक्रम के लिए हमलोगो ने श्याम मंदिर को उपयुक्त स्थान समझा। जहां पर बच्चे धार्मिक भावनाओं के साथ इस कैंप से सनातन धर्म के बारे में बहुत कुछ जान और सिख पाएंगे। इस मौके पर रानीगंज शाखा की अध्यक्ष अंजु सतनालिका, नेहा झुनझुनवाला, रीना खेतान, सोनल चैधरी, सोनल पतसेरिया, स्वीटी संथोलिया, श्वेता चैधरी, सालु जैन एवं सुमन झुनझुनवाला समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments