आसनसोल :- आखिरकार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने बहुप्रतीक्षित आसनसोल लोकसभा सीट से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को टिकट दिया है। बुधवार को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आसनसोल लोकसभा सीट से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की गई। यहां बता देना जरूरी है कि वर्ष 2014 में सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया दार्जिलिंग से सांसद निर्वाचित हुए थे। जबकि वर्ष 2019 में वे बर्दवान- दुर्गापुर लोकसभा सीट से सिर्फ 3439 वोटो से जीत दर्ज कर सांसद निर्वाचित हुए थे। लेकिन इस बार बीजेपी ने उनकी सीट बदल दी है और उन्हें आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 40 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी। सिर्फ आसनसोल और डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले थे। गौरतलब है की बीजेपी ने पहले आसनसोल से भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पवन सिंह को टिकट दिया था। लेकिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से ही तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
0 Comments