आसनसोल :- आसनसोल के बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी में टाउन सर्विस विभाग के सामने बुधवार को कर्मचारियों द्वारा एक पथ सभा की गई। यहां पर शामिल लोगों ने बर्नपुर टाउन को सजाने संवरने तथा आईएसपी के जिन आवासों पर अतिक्रमण हो चुका है उनको अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। ताकि सेल आईएसपी के जो कर्मचारी हैं उनको रहने के लिए आवास मिल सके। इसके साथ ही इस्को टाउनशिप को सजाने संवारने की मांग की गई। जर्जर भवनों को तोड़कर नए सिरे से बनाने की भी मांग की गई।
सेल आईएसपी के कर्मचारी यूनियन द्वारा एक कमेटी बनाई गई है जिसमें पांच अलग-अलग यूनियन के सदस्यों को शामिल किया गया है। आईएसपी के टाउन सर्विस ऑफिस के पास सभा के दौरान एक प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन आईएसपी टाउनशिप इलाके में घूम-घूम कर माइकिंग करेगा। जिससे कि क्वार्टरों से अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण हटाया जा सके। प्रचार वाहन पर चेतावनी का बोर्ड भी लगाया गया है जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है की सेल के इस्को स्टील प्लांट के जमीन, क्वार्टर, बाजार और जमीन पर गैर कानूनी कब्जा या इसका अवैध लेनदेन कानून अपराध है। इसके साथ ही कंपनी के क्वार्टर में अवैध रूप से रहने वालों तथा मार्केट एरिया में गैर कानूनी कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई है कि वह जल्द से जल्द से तय समयसीमा के भीतर इसे खाली कर दे। वरना सख्त कानूनी कार्रवाई के अलावा पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जा को बलपूर्वक खाली कराया जाएगा।
0 Comments