Asansol में इलेक्ट्रिक पोल छतिग्रस्त होने से बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों का परिचालन बाधित



आसनसोल :- आसनसोल रेलवे स्टेशन के कोचिंग परिसर के पास इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण आसनसोल-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनो की आवाजाही बाधित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। बताया जाता है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस रेल लाइन से होकर बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली थी। लेकिन इस घटना के कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। अंतिम खबर मिलने तक मरम्मत का कार्य जारी था और डाउन स्लो लाइन से धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। 





सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह आसनसोल रेलवे स्टेशन के कोचिंग परिसर के पास देखा गया कि एक इलेक्ट्रिक पोल गिर गया था और ओवरहेड तार भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस घटना के कारण एक तरफ की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों का शुरुआती अनुमान है कि संभवत जब कोई मालगाड़ी इस लाइन से गुजर रही थी तो उसका दरवाजा खुला रह गया था और उसकी टक्कर से ओवरहेड तार का इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद ही हावड़ा- आसनसोल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। बीकानेर हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन समेत कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। बाद में डॉ स्लो लाइन पर धीरे-धीरे ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई। ट्रेन परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेल प्रशासन का कहना है कि इस घटना की जांच चल रही है।

Post a Comment

0 Comments