ADDA ने Asansol District Hospital को प्रदान की एम्बुलेंस



आसनसोल :- आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (ADDA) की तरफ से शनिवार को आसनसोल जिला अस्पताल को एक एंबुलेंस प्रदान किया गया। एम्बुलेंस के उद्घाटन के मौके पर आसनसोल रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी व आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ निखिल चंद्र दास सहित आसनसोल जिला अस्पताल के तमाम चिकित्सक नर्स तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे। 



 इस मौके पर आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल को काफी दिनों से एक एंबुलेंस की जरूरत थी। यह बात रोगी कल्याण समिति की बैठक में उठाई गई थी। एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी के सौजन्य से आसनसोल जिला अस्पताल को एंबुलेंस का प्रदान किया गया। इससे आसनसोल जिला अस्पताल को काफी सहूलियत होगी।


 वही एडीडीए चेयरमैन तथा रानीगंज के एमएलए तापस बनर्जी ने कहा की आसनसोल जिला अस्पताल को एक एंबुलेंस की जरूरत थी। आज एंबुलेंस प्रदान किया जा रहा है उनको बेहद खुशी है कि वह आसनसोल जिला अस्पताल को यह एंबुलेंस प्रदान कर सके।

Post a Comment

0 Comments