कोलकाता :- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच पर सट्टेबाजी का गोरख धंधा चल रहे दो सट्टेबाजों को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को जब भारत-पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में यह मैच खेला जा रहा था। उसी समय कोलकाता में यह सट्टेबाज अनोखे ढंग से सट्टेबाजी कर रहे थे। जैसे ही कोलकाता पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने दोनों सट्टेबाजों का लोकेशन ट्रैक किया और पता चला कि वे लोग एक वाहन में सवार है। पुलिस ने वाहन की घेराबंदी कर दी और दोनों सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से पुलिस ने सट्टेबाजी का संचालन करने में इस्तेमाल होने वाले साजो सामान बरामद किए हैं। ये दोनों सट्टेबाज गाड़ी में बैठकर ही सट्टेबाजी रैकेट चला रहे थे पुलिस की नजरों से बचने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया था।
0 Comments