आसनसोल :- शनिवार को आसनसोल जिला अस्पताल में डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, पार्षद उत्पल राय, आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ निखिल चंद्र दास सहित अस्पताल के तमाम चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण के साथ हुई। इसके उपरांत यहां पर एक नाटक का मंचन हुआ। जिसमें समाज में चिकित्सकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत अस्पताल के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि आज डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि है। हमेशा जिला अस्पताल में इस दिन को मनाया जाता है। आज भी इस दिन को मनाया गया। उन्होंने कहा कि आज बड़े पैमाने पर इस दिन को मनाया गया और वृक्षारोपण के साथ-साथ नाटक का मंचन किया गया। उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी चिकित्सकों के लिए यह शपथ लेने का दिन है कि अपनी तकलीफों को भुलाकर बीमार लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल चल रहा था तब जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जिस तरह से लोगों की सेवा की थी। वह एक इतिहास है जब सरकारी अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे थे। तब आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की।
0 Comments