रानीगंज : रानीगंज ब्लाॅक अंतर्गत तिराट ग्राम पंचायत की सीट से उम्मीदवारी के लिए अपना नामांकन भरी चिंता कुमारी का नाम अचानक गर्वमेंट के पोर्टल से गायब हो गया। ऐसा क्यो हुआ, यह जानने के लिए ग्राम पंचायत की उम्मीदवार चिंता कुमारी अपने कर्मी एवं समर्थको के साथ पहुंची रानीगंज बीडीओ आफिस। रानीगंज बीडीओ आफिस में अवैध तरीके से नामांकन रद्द करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया। परन्तु अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया। चिंता कुमारी का स्पष्ठ कहना है कि मैने अपना नामांकन भरा और स्कूटनी के बाद गर्वमेंट के पोर्टल में भी हमारा नाम दिखाया गया। किन्तु नामांकन वापस लेने की तारिख खत्म होने के बाद अचानक पोर्टल से हमारा नाम गायब हो जाता है। जबकि मैंने न तो नामांकन वापस लिया और न ही स्कूटनी के दौरान नामांकन में कोई गड़बड़ी पायी गयी। तो फिर ऐसा क्या हुआ, कि हमारा नामांकन प्रत्याशी तालिका से रद्द हो गया। इस घटना की शिकायत चिंता कुमारी ने चुनावी संबंधित अधिकारियों को भी दिया है। साथ ही साथ जिला शासक एवं जिले के मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग की है कि उन्हें ग्राम पंचायत के चुनाव में उम्मीदवारी बरकरार रखते हुए चुनाव लड़ने का मौका दे। हालांकि अभी तक इस मामले में रानीगंज बीडीओ अभिक बनर्जी ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। चिंता कुमारी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन भरा था। चिंता कुमारी का आरोप है कि नामांकन भरने के बाद से ही उसे सत्तारुढ़ दल के लोग द्वारा डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे थे। चिंता कुमारी ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि नामांकन दाखिल करने के बाद वह नामांकन वापसी की आखिरी तारिख तक रानीगंज बीडीओ आफिस नहीं आयी तो फिर उनका नामांकन रद्द किस आधार पर हुआ ? चिंता कुमारी ने चेतावनी दी है कि अगर नामांकन रद्द होने की सठीक वजह नहीं बतायी गयी तो वह इसके विरुद्ध कार्यवायी कार्यवायी करेंगी।
0 Comments