पूर्व बर्दवान (राम बाबू यादव) :- शक्तिगढ़ में हुए लोकल ट्रेन हादसे के बाद अब UP Howrah-New Delhi Poorva Express दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। रेलवे फाटक पार करते समय अप पूर्वा एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। अप पूर्वा एक्सप्रेस को बर्दवान-हावड़ा कॉर्ड लाइन के माशाग्राम स्टेशन पर रोका गया।
पूर्वा एक्सप्रेस के एक डिब्बे से धुआं निकलता नजर आया। शक्तिगढ़ में लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण गुरुवार सुबह 9:28 बजे पूर्वा एक्सप्रेस माशाग्राम स्टेशन पर 1 मिनट के लिए रुकी। लेकिन धुआं निकलने के कारण ट्रेन आधे घंटे तक माशाग्राम स्टेशन पर रुकी रही। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे धुआं काबू में आने के बाद अप पूर्वा एक्सप्रेस बर्दवान के लिए रवाना हुई।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे के पहियों के 'ब्रेक शूज' से धुआं निकल रहा था। माशाग्राम स्टेशन पर ट्रेन के पहियों की समस्या का समाधान हो गया है। घटना के चश्मदीद मनोज साव ने कहा, ''धुंआ निकलता देख यात्री घबरा गए। पूर्वा एक्सप्रेस आधे घंटे तक माशाग्राम स्टेशन पर फंसी रही।
ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, 'ट्रेन के पहियों से धुंआ निकलने के कारण ट्रेन फंस गई थीं। सब कुछ ठीक होने के बाद अप पूर्वा एक्सप्रेस गंतव्य के लिए रवाना हुई।''
0 Comments