Asansol District Hospital में मंत्री ने वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया


आसनसोल (राम बाबू यादव) :- मारवाड़ी युवा मंच के आसनसोल शहर शाखा के तरफ से आसनसोल जिला अस्पताल में वाटर कूलर मशीन लगाई गई। शनिवार को राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया। वाटर कूलर मशीन लगने से अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को सुविधा होगी।


 मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल में हर रोज लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें से 25% मरीज पड़ोसी राज्य झारखंड से आते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है कि आसनसोल जिला अस्पताल पश्चिम बंगाल में नंबर वन अस्पताल बना है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इसकी घोषणा की गई है। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, एमआईसी गुरुदास चटर्जी, अस्पताल के ऊपर डॉ निखिल चंद्र दास, उत्पल सिन्हा समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments