आसनसोल :- आसनसोल जेल में बंद मवेशियों की तस्करी मामले में आरोपी बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गए। उन्हें मंगलवार सुबह करीब सात बजे आसनसोल जेल से ले जाया गया।
आसनसोल जेल से नियंत्रक कृष्णु गंगोपाध्याय और उनके एक सहयोगी को आसनसोल जेल से अनुब्रत मंडल को कोलकाता ले जाने के लिए भेजा गया था। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के एक इंस्पेक्टर, तीन सब-इंस्पेक्टर और 12 सशस्त्र पुलिसकर्मियों की स्पेशल फोर्स को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है और दो पायलट कार भी हैं। पायलट कारों में से एक काफिले के आगे और दूसरी पीछे है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ओमियो सिंधु दास और उनके एक साथी को एंबुलेंस में भेजा गया।
आसनसोल जेल के सूत्रों के मुताबिक, अनुब्रत को कोलकाता ले जाकर पहले जोका ईएसआई अस्पताल मे मेडिकल जांच की गई। वहां से उनका फिजिकल कंडीशन सर्टिफिकेट ईडी को सौंपा जाएगा। उसके बाद ईडी के अधिकारी उन्हें हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाने वाले हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर ईडी अनुब्रत मंडल के साथ एक डॉक्टर को भी दिल्ली ले जाएगी। दिल्ली पहुंचने पर अणुव्रत को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
अनुब्रत के पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन और गौ तस्करी मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक पहले से ही इसी मामले में दिल्ली की जेल में बंद हैं। माना जा रहा है कि अणुव्रत को हिरासत में लेने के बाद उनसे और सहगल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
दूसरी ओर, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी अनुब्रत के खिलाफ सीबीआई द्वारा जुटाई गई जानकारी आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पहले ही जमा करा चुके हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक उस जानकारी का इस्तेमाल जांच में भी किया जा सकता है।
0 Comments