आसनसोल (राम बाबू यादव) :- आखिरकार अब आसनसोल के जुबली मोड़ से पानुरिया बाजार होते हुए रुनाकूड़ा घाट तक जर्जर हो चुकी सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू होने जा रहा है। लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क के मरम्मत पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर एवं बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विधान उपाध्याय ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर बाराबनी ब्लॉक के बीडीओ सौमित्र प्रतिम प्रधान, जिला परिषद के सदस्य असित सिंह, बाराबनी थाना के प्रभारी मनोरंजन मंडल समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे। इस सड़क की मरम्मत हो जाने से झारखंड के दुमका के तरफ आवाजाही करने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल के जुबली मोड़ से पानुरिया बाजार होते हुए रुनाकूड़ा घाट तक सड़क के मरम्मत की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। आखिरकार अब सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि अगले 6 महीने के भीतर सड़क के मरम्मत का कार्य पूरा होगा। विधायक विधान उपाध्याय ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब शत्रुघ्न सिन्हा सांसद निर्वाचित हुए थे तो लोगों के मन में यह सवाल था कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे या नहीं। लेकिन हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहते हैं। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पास चितरंजन कॉलेज के लिए 50 लाख रुपए रुपए की राशि का प्रस्ताव भेजा गया है।
0 Comments