Durgapur ESI Hospital में तोड़फोड़ और डॉक्टर से मारपीट, मरीज के परिजन को थप्पड़ मारने का आरोप



दुर्गापुर :- दुर्गापुर ईएसआई अस्पताल में एक गर्भवती महिला को रेफर करने के विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ। शनिवार को प्रसूति के परिजनों द्वारा ईएसआई अस्पताल के इमरजेंसी में जमकर तोड़फोड़ करने एवं डॉक्टर के साथ हाथापाई करने का आरोप है। अस्पताल के इमरजेंसी में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना को लेकर अस्पताल में उत्तेजना की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना को लेकर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर पर महिला के परिवार के एक सदस्य को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरी घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। 




घटना के बारे में दुर्गापुर ईएसआई अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपांजन बक्शी का कहना है कि गर्भवती महिला को उसके परिजन अस्पताल के आउटडोर में दिखाने के लिए लेकर आए थे। नियमानुसार महिला को प्रसव के लिए तय समय पर अस्पताल में भर्ती होना था। लेकिन वह भर्ती नहीं हुई थी। शनिवार को अचानक महिला के परिजनों के साथ रेफर करने को लेकर अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर के साथ विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि परिजनों ने इमरजेंसी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और डॉक्टर के साथ हाथापाई की। डॉक्टर द्वारा महिला के परिजन को थप्पड़ मारने के आरोपों के सवाल पर अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Post a Comment

0 Comments