कोलकाता :- बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल बीजेपी का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को औपचारिक रूप से सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया और इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी की गई। वरिष्ठ बीजेपी नेता सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल के साथ उड़ीसा और तेलंगाना की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुनील बंसल दुर्गापुर के रहने वाले हैं और फिलहाल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री संगठन के पद पर तैनात हैं। बीजेपी नेतृत्व को उम्मीद है कि सुनील बंसल दुर्गापुर के रहने वाले हैं और वे पश्चिम बंगाल को अच्छी तरह से जानते एवं समझते हैं जिसका पार्टी को राजनीतिक लाभ मिल सकता है।
उत्तर प्रदेश में पिछले दो लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल की अहम भूमिका रही है और पार्टी के संगठन पर उनकी जबरदस्त पकड़ मानी जाती है। इसके साथ ही सुनील बंसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी करीबी माने जाते हैं। आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व के साथ भी सुनील बंसल का अच्छा तालमेल रहा है और आर एस एस का उन्हें समर्थन मिलता रहा है।
0 Comments