दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड अर्थात एसबीएसटीसी के दुर्गापुर डिपो से कई रूटों की बसों का परिचालन बंद हो गया है। दरअसल एसबीएसटीसी के दुर्गापुर डिपो से पहले मालदा, बहरमपुर, बालूरघाट और धर्मतल्ला समेत कई जिलों में लगभग 60 बसों का परिचालन होता था। लेकिन अब एसबीएसटीसी की बसों की संख्या घटकर लगभग 35 हो गई है। बताया जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा राशि आवंटित नहीं किए जाने का प्रभाव एसबीएसटीसी पर पड़ा है और राज्य के विभिन्न जिलों में एसबीएसटीसी बसों का परिचालन ठप हो गया है।
आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी कई रूटों की एसबीएसटीसी बसें बंद हो सकती हैं। एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है। वही यात्री किराए में बढ़ोतरी नहीं किए जाने की वजह से समस्या उत्पन्न होती जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में बसों के मेंटेनेंस तेल के खर्च समेत अन्य मधुमेह राशि आवंटित पिछले मार्च महीने से बंद हो गया है। इसलिए एक के बाद एक विभिन्न रूपों में एसबीएसटीसी बसों का परिचालन बंद होता जा रहा है। इसे लेकर दुर्गापुर डिपो में नोटिस भी लगाई गई है।
0 Comments